News Details |
Inauguration of herbal garden in GCG Padha college
Posted on 27/07/2024
प्रैस रिपोर्ट
राजकीय कन्या महाविद्यालय पाढ़ा, करनाल में आज दिनांक 26.07.2024 को प्राचार्य श्री चमनलाल जी की निर्देशन में हरियाणा में ग्रीनमैन के नाम से मशहूर देशबंधु गुप्ता राजकीय काॅलेज से निमंत्रित सहायक प्रोफेसर श्री दलजीत कुमार जी ने महाविद्यालय में एक हर्बल पार्क का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षण और गैर शिक्षण स्टाफ के साथ-साथ छात्राओं ने भी खूब बढ़-चढ़ भाग लिया। ग्रीनमैन श्री दलजीत कुमार की देख-रेख में इस हर्बल पार्क में छात्राओं द्वारा अनेक पौधों का रोपण किया जिसमें प्रमुख है जैसे, सरीफा, चीकू, आडू, सहजल, अर्जुन, हारश्रृंगार, बहेड़ा, बेलपत्र, नाशपत्ति, नींबू और पिलखन आदि। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय जी कहा कि हम महाविद्यालय में में एक हर्बल पार्क, एक बोटेनिकल पार्क और एक आॅक्सीजन पार्क की स्थापना करेंगे जिसकी शुरूआत काॅलेज में हर्बल पार्क बनाने से हो गयी। श्री दलजीत कुमार जी ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में इस तरह के पार्काें की अत्यंत आवश्यकता हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अपने हर मंगलमय अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर आर्य कन्या गुरुकुल की संस्था के प्रधान श्री सुभाष साध जी ने भी छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने और अपने पर्यावरण की बचाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम की संयोजिकाएं पर्यावरण समिति की श्रीमती मीनाक्षी और एन.एन.एस यूनिट इचांर्ज डॉ. कर्मजीत कौर थी। जहां एक ओर पर्यावरण समिति के सदस्य श्रीमती सुदेश रानी, श्रीमती सुमन रानी, श्री जितेन्द्र और डाॅ. विजय मौजूद रहें तो वहीं गैर-शिक्षण स्टाफ से कुलदीप, सतीश, परमील, संजू और प्रदीप ने श्रमदान किया।
|