News Details
News image

Celebrated Talent search competition


Posted on 15/09/2024

प्रैस रिपोर्ट राजकीय कन्या महाविद्यालय पाढ़ा, करनाल में आज दिनांक 14.09.2024 को प्राचार्य श्री चमनलाल जी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का समापन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियों से व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। सभी को अपनी प्रतिभा पहचाननी चाहिए और उसका निरंतर अभ्यास करके उसे निखारते रहना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से हम अपनी संस्कृति व सभ्यता से जुड़ते हैं। महाविद्यालय में प्राचार्य महोदय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गये। जहाँ एक ओर भाषण प्रतियोगिता में शालू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं क्वीज प्रतियोगिता में पूजा की टीम ने बाजी मारी। एकल नृत्य में एकता ने तो पोस्टर बनाओं और गायन प्रतियोगिताओं में अनीषा प्रथम रहीं। इसी के साथ महाविद्यालय में आज 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी की कविताओं का काव्य-पाठ कराया गया जिसमें एकता ने प्रथम, मन्नू ने द्वितीय और वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभा खोज कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुदेश रानी थी। तो वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन डाॅ. विजय ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर श्रीमती सुमन आर्या, श्रीमती सुमन रानी, डाॅ. कर्मजीत कौर प्रो. जितेंद्र कुमार, सुश्री दीपिका, डाॅ. महिमा राणा, श्रीमती मीनाक्षी और श्रीमती प्रीति रानी आदि मौजूद रहें।