News Details
News image

Mop up day celebration by NSS in One Day Camp


Posted on 25/09/2024

राजकीय कन्या महाविद्यालय पाढ़ा, करनाल में आज दिनांक 24.09.2024 को प्राचार्य श्री चमनलाल जी की अध्यक्षता में एन.एन.एस के अंतर्गत 24 सितम्बर को ‘राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस’ के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कैम्प लगाया। इसमें निबंध लेखन, स्लोगन बनाना और शपथ-ग्रहण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया किय संतुलित आहार निश्चित रूप से स्वस्थ जीवनशैली की कुंजी है। संतुलित आहार समग्र स्वास्थय को बनाए रखने के लिए अति महत्वपूर्ण है। अतः हमें संतुलित आहार ही खाना चाहिए। इसके अतिरिक्त एक दिवसीय कार्यशाला में नशे के विरुद्व विषय पर राजकीय महिला महाविद्यालय, करनाल से आमंत्रित शारीरिक शिक्षा के एसोशियट प्रोफेसर डाॅ.़ बलबीर सिंह ने एक विस्तृत व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने छात्राओं को बताया कि हमारी युुवा पीढ़ी नशे की तरफ बहुत तेजी से आकर्षित हो रही हैं, नशा के माफिया लोगों ने आज के हताश और निराश युवाओं को इसका टारगेट बनाया हैं। हमें नशे की ओर धकेलने वाले अपने ऐसे मित्रों से दूर रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को शारीरिक व्यायाम करने के अनेक फायदे बताए। एन.एन.एस और महत्वपूर्ण दिवस कमेटी के अंतर्गत महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति माॅपअप दिवस भी बनाया गया महिला प्रकोष्ठ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल-पबाना की डाॅ. प्रियंका ने छात्राओं को ‘पौष्टिक और संतुलित आहार’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया।