News Details
News image

Voters Awareness campaign


Posted on 08/03/2024

प्रैस रिपोर्ट विकसित भारत@2047 के तहत् राजकीय कन्या महाविद्यालय पाढ़ा, करनाल में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री चमन लाल जी की निर्देशन में दिनांक 26.02.2024 से 06.03.2024 तक “मतदाता जागरूकता अभियान” मनाया गया। इसके तहत् एनएनएस, लीगल लिटेरसी सेल और राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा कॉलेज की छात्राओं ने गाँव पाढ़ा में देश की भावी व युवा को उनके मत के अधिकार के प्रति जागरूक करने और अपने मत की शक्ति का प्रयोग देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को बरकरार रखने के लिए विभिन्न गतिविधियां जैसे; विशिष्ट व्याख्यान, रैली, भाषण प्रतियोगिता, सेल्फ़ी पॉइंट, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग, और सामूहिक परिचर्चा आदि काआयोजन किया गया| इसके अलावा जो छात्राएं 18 साल से ऊपर हो गई हैं और अभी तक उन्होंने अपना वोटिंग कार्ड नहीं बनवाया, उन्हें वोटिंग कार्ड बनवाने और देश में होने वाले चुनावों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए भी जागरूक किया| कार्यक्रम की संयोजिका सुश्री दीपिका के अतिरिक्त श्रीमती सुदेश रानी, श्रीमती सुमन रानी, डॉ. महिमा राणा और डॉ. विजय ने इन गतिविधियों के आयोजन को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया।