News Details |
One Day Camp NSS and explained the motive of NSS
Posted on 25/09/2024
राजकीय कन्या महाविद्यालय पाढ़ा, करनाल में आज दिनांक 24.09.2024 को प्राचार्य श्री चमनलाल जी की अध्यक्षता में एन.एन.एस के अंतर्गत 24 सितम्बर को ‘राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस’ के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कैम्प लगाया। इसमें निबंध लेखन, स्लोगन बनाना और शपथ-ग्रहण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को संबोधित करते बताया कि एन.एन.एस की गतिविधियों से व्यक्तित्व का सर्वागींण विकास होता है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया किय संतुलित आहार निश्चित रूप से स्वस्थ जीवनशैली की कुंजी है। कार्यशाला में नशे के विरुद्व विषय पर राजकीय महिला महाविद्यालय, करनाल से आमंत्रित शारीरिक शिक्षा के एसोशियट प्रोफेसर डाॅ.़ बलबीर सिंह ने एक विस्तृत व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने छात्राओं को बताया कि हमारी युुवा पीढ़ी नशे की तरफ बहुत तेजी से आकर्षित हो रही हैं, नशा के माफिया लोगों ने आज के हताश और निराश युवाओं को इसका टारगेट बनाया हैं। हमें नशे की ओर धकेलने वाले अपने ऐसे मित्रों से दूर रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को शारीरिक व्यायाम करने के अनेक फायदे बताए। एन.एन.एस और महत्वपूर्ण दिवस कमेटी के अंतर्गत महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति माॅपअप दिवस भी बनाया गया महिला प्रकोष्ठ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल-पबाना की डाॅ. प्रियंका ने छात्राओं को ‘पौष्टिक और संतुलित आहार’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। जहां एन.एन.एस कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ. कर्मजीत कौर थी तो वहीं महिला प्रकोष्ठ कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मीनाक्षी रहीं। कार्यक्रम का मंच संचालन डाॅ. विजय ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर श्रीमती सुमन आर्या, श्रीमती सुदेश रानी, श्रीमती सुमन रानी, प्रो. जितेंद्र कुमार, डाॅ. महिमा राणा, और श्रीमती प्रीति रानी आदि मौजूद रहें।
|