Events and Activities Details
Event image

Road Safety Awareness under NSS and Road Safety Club


Posted on 17/08/2024

राजकीय कन्या महाविद्यालय पाढ़ा, करनाल में दिनांक 17.08.2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य श्री चमन लाल जी की अध्यक्षता में “एनएसएस” और “रोड़ सेफ़्टी क्लब” के अंतर्गत छात्राओं द्वारा रोड़ सेफ़्टी संबंधित जानकारियाँ जनता को जागरूक करने के लिए एक जागरुकता अभियान रैली निकाली गई| इस रैली में छात्राओं ने अपने हाथों में रोड़ सेफ़्टी संबंधित बैनरों को लेकर तेज आवाज में नारे लगाते हुए गांव पढ़ा कि जनता को जागरूक करने का प्रयास किया| प्राचार्य श्री चमन लाल जी ने छात्राओं को रोड़ सेफ़्टी के नियमों की जानकारियाँ प्रदान की और साथ ही यह बताया कि हमारा जीवन अनमोल है, इसे हमें अपनी ड्राइविंग लापरवाहियों के कारण खत्म नहीं करना चाहिए|